--
--
-Sponsor-
--
--
-Sponsor-
--
न्यूज़: आपको बता दें कंपनी ने अपने पहले जारी किए गए बयान में कहा था कि कल तक करीब 35,000 लोगों ने स्मार्टफोमन के लिए रजिस्टर किया था. लेकिन कंपनी को शिकायत मिली थी कि कई लोग एक ई मेल आईडी से ही कई रजिस्ट्रेशन किए गए.
अब कंपनी का कहना है कि उन लोगों को ही स्मार्टफऱोन डिलीवर किया जाएगा जिन्होंने एक आईडी से एक रजिस्ट्रेशन किया है. आपको बता दें कंपनी इस सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 251 रुपये का दावा कर रही है.
सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लेकर शुरू हुआ विवाद
बीजेपी के सांसद किरीट सोमैय्या ने इस फोन की लॉन्चिंग को ‘बड़ा घोटाला’ करार दिया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए सोमैय्या ने कहा कि;” मैं तो फाइनेंस का आदमी हूं, मुझे यह कोई घोटाला लगता है और ट्राइ चेयरमैन को मैंने पूरी बात से अवगत करा कर इसकी बुकिंग पर रोक लगाने की मांग की है.’
बीजेपी के सांसद किरीट सोमैय्या ने इस फोन की लॉन्चिंग को ‘बड़ा घोटाला’ करार दिया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए सोमैय्या ने कहा कि;” मैं तो फाइनेंस का आदमी हूं, मुझे यह कोई घोटाला लगता है और ट्राइ चेयरमैन को मैंने पूरी बात से अवगत करा कर इसकी बुकिंग पर रोक लगाने की मांग की है.’
उन्होंने कहा ‘मैंने इस कंपनी का बैकग्राउंड चाक किया है, सिर्फ तीन महीने पहले कंपनी रजिस्टर्ड हुई है. इसके निदेशक का कोई बैक ग्राउंड नहीं है. ऐसा लगता है कि ये कंपनी सारे पैसे लेकर भागने वाली है.’
latest hindi news update by police prahari news
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment