लापता स्नैपडील कर्मचारी दीप्ति घर पहुंची...

--

-- -Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़:  दीप्ति सरना पानीपत में थी और वो  गाजियाबाद के कवि नगर स्थित अपने घर पर पहुंच गई है. दीप्ति सरना के पिता नरेंद्र सरना ने बेटी के मिलने पर खुशी का इजहार किया है.
अब सवाल है कि आखिर दीप्ति सरना पानीपत कैसे पहुंची थी?
इससे पहले, पुलिस की तलाशी मुहिम के बीच खुद दीप्ति ने परिवार को फोन कर बताया है कि वो पानीपत में सही सलामत है. दिप्ति ने अपने पिता को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बुलाया. जहां पिता नरेंद्र सरना की सुबह नौ बजे अपनी बेटी से मुलाकात हुई और फिर वे अपनी बेटी को लेकर अपने गा़जियाबाद के कवि नगर स्थित अपने घर ले गए, जहां जबरदस्त खुशी की लहर देखी गई.
उससे पहले, यूपी पुलिस ने भी ट्वीट करके जानकारी दी थी कि दीप्ति सरना का पता चल गया है और वह सही सलामत है. यूपी पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद का भी यही कहना है कि दीप्ति सही सलामत है.
गाज़ियाबाद पुलिस ने दीप्ति के परिवार को जानकारी देते हुए बताया कि दीप्ति हरियाणा के पानीपत में पूरी तरह सकुशल मौजूद थी. पुलिस ने परिवार वालों से भी दीप्ति की बात भी करवाई थी.
गुड़गांव की कंपनी में कर्मचारी युवती की तलाश में गाज़ियाबाद पुलिस के करीब 200 से ज्यादा जवान लगा रखे थे.
पानीपत कैसे पहुंची?
जो कहानी बुनी गई उसके मुताबिक शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के आईटी विभाग में काम करने वाली 23 वर्षीय महिला इंजीनियर का बुधवार रात अपहरण हुआ था, लेकिन अब इस थ्योरी पर सवाल खड़े हो गए हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अपहरण की ये कहानी खुद लड़की ने तो नहीं बुनी. क्योंकि सवाल है कि आखिर वो पानीपत कैसे पहुंची?
क्या है मामला? 
दीप्ति शर्मा स्नैपडील के गुड़गांव कार्यालय में कार्यरत है, बुधवार को भी दफ्तर गई थी, लेकिन बुधवार रात गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में अपने घर पर नहीं लौटी. वह आमतौर पर गाजियाबाद के वैशाली स्टेशन तक दिल्ली मेट्रो लेती थी और इसके बाद स्टेशन से आठ किलोमीटर दूर घर होने की वजह से वह ऑटो रिक्शा लेती थी.
दीप्ति  के मुताबिक बुधवार रात 8:30 के आसपास वो मेट्रो स्टेशन पहुंची और उसने एक महिला सहित तीन अन्य यात्रियों के साथ ऑटो-रिक्शा साझा किया.
ऑटो-रिक्शा मिलने के बाद, उसने अपने पिता नरेंद्र शर्मा को फोन किया. जिसमें उसने बताया कि मेट्रो स्टेशन से  3-4 किलोमीटर दूर जाने के बाद कथित तौर पर महिला सह-यात्री उसे जबरन अपने साथ ले गई.
खतरे के संकेत पर दीप्ति ने एक बार फिर अपने पिता को फोन किया और कहा ऑटो-रिक्शा गलत दिशा में जा रहा है. इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया.


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment