टॉयलेट में लगे खुफिया कैमरे...

--

--
 -Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़: ये कहानी बेहद चौंकाने वाली है. हम आपको उस खतरे से आगाह कर रहे हैं, जो अनजाने में ही आपको एक बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. आपको पता भी नहीं चलेगा और कोई बड़ी ही चालाकी से आपकी अश्लील तस्वीरें उतार लेगा.
sansani bhopal 1
एक अनजान खतरे की ये कहानी आपकी आंखें खोल देंगी. सावधान रहियेगा क्योंकि भोपाल की रहने वाली इस लड़की के साथ जो हुआ है. वो कहानी किसी के साथ भी दुहराई जा सकती है. भोपाल की रहने वाली इस लड़की को खतरनाक घटना से गुजरना पड़ा था.
ये अपने परिवारवालों के साथ भोपाल से रायसेन एक मंदिर दर्शन करने गई थी. रास्ते में लौटते वक्त बिनेका गांव के पेट्रोल पंप पर जब इसके घरवाले कुछ देर के लिए रुके तो ये पेट्रोल पंप पर बने लेडीज टॉयलेट में फ्रेश होने के लिए गई. लेकिन वहां जब इसके मोबाइल का नेटवर्क अचानक ही बहुत कमजोर हो गया.
सनसनी : बाथरूम में थी लड़की और…गंदी निगाहें
तो इसे शक हुआ, शक तब और भी गहरा हो गया जब इसने टॉयलेट की दीवार पर कीलनुमा जैसी एक चीज देखी. जब इसने छानबीन की तो पता चला वो एक खुफिया कैमरा है जिसे बड़ी ही चालाकी से लेडीज टॉयलेट में लगाया गया था.
लड़की के मुताबिक लेडीज टॉयलेट में खुफिया कैमरे की हकीकत ने इसके पैरों तले जमीन खिसका दी. घरवालों को उसने ये बात बताई तो वो भी सन्न रह गए. शोरगुल सुनकर उसी दौरान पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी वहां पहुंचा. औऱ टॉयलेट में लगे कैमरे को खोलकर भागने लगा.
इस लड़की की मानें तो जो शख्स टॉयेलट में लगे कैमरे को लेकर भाग रहा था. उसे बड़ी मुश्किल से इसके घरवालों ने रोका. फिर उससे कैमरा छीना गया. उसी दौरान लड़की ने अपने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया.
लड़की के मुताबिक मोबाइल से ये वीडियो बनाने के बाद इसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की काफी देर इंतजार के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ये अपने परिवारवालों के साथ घर लौट गई. और फिर इंसाफ के लिए महिला हेल्पलाइन पर फोन किया.
वहां फोन करने के कुछ देर बाद ही पुलिस हरकत में आई. फिर पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया. लड़की के मुताबिक उसकी शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने में काफी देरी कर दी. आरोपी ने लेडीज टॉयलेट में चोरी-छुपे जो अश्लील वीडियो किल्पस बनाए थे उसे उसने अपने कंप्यूटर से डीलीट कर दिया.
फिर आरोपी जमानत पर रिहा हो गया. ऐसे में अब इस लड़की को अपनी जान का डर सता रहा है. भोपाल की रहने वाली इस लड़की का कहना है कि पेट्रोल पंप के लेडीज टॉयलेट में लगे खुफिया कैमरे का इसने पर्दाफाश तो कर दिया है, लेकिन इसे इंसाफ नहीं मिला. 


latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment