डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हुए शाहरूख खान....latest news update














as per ABP news:

लंदन: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.

शाहरूख खान को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के 49 वर्षीय अभिनेता को यह सम्मान परोपकार, परहितवाद और मानवतावाद के क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान और अभिनेता के रूप में उनकी वैश्विक पहुंच को देखते हुए दिया गया.

किंग खान 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर उर्जा उपलब्ध करवाना, मुंबई अस्पतालों में बच्चों के लिए वार्ड बनवाना और सुनामी में तबाह हुए क्षेत्रों की सहायता के लिए राहत राशि इकट्ठा करना शाहरूख द्वारा किए गए परोपकारी कामों में शामिल है.


शाहरूख ने सम्मान लेते हुए कहा, ‘‘ एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से यह सम्मान पाकर और विश्व के महान विचारकों, नेताओं और व्यक्तियों के नक्कशेकदम पर चलकर में प्रसन्न हूं. दुनिया के सबसे सम्मानीय शैक्षिक संस्थानों में एक को संबोधित करना मेरे लिए गर्व की बात है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भारत और दक्षिण एशिया से कई और प्रतिभाशाली लोगों को एडिनबर्ग में पढ़ने, सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.’’

शाहरूख ने यहां एक सार्वजनिक भाषण दिया. इस भाषण के दौरान विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई छात्र यहां मौजूद थे.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment