Bigg Boss 9: घर में शरु हुई प्रिंस-युविका की नई लव स्टोरी?...














as per ABP news:

जिस प्रिंस नरूला को प्रीमियर पर 'बिग बॉस' हाउस की सभी लड़कियों ने पार्टनर बनाने से रिजेक्ट कर दिया था, उसी प्रिंस की प्रेम कहानी इस घर में शुरू हो गई है. आपको गेस करने की जरूरत नहीं हम बात देते हैं. दरअसल प्रिंस और युविका चौधरी का टांका भिड़ता दिख रहा है.

यहां आपको याद दिला दें कि प्रिंस नरूला ने पहले ही दिन कहा था कि उनका तीन साल का रिलेशनशिप टूट चुका है और अब वह एक नई जिंदगी शुरू करने केलिए तैयार हैं. प्रिंस ने यह भी कहा था कि अगर इस घर में उन्हें किसी सेप्यार हो जाता है तो वे इस रिश्ते को जरूर निभाएंगे. अब लग रहा है कि भगवान ने प्रिंस नरूला की सुन ली है.

दोनों को घर में प्यार भरी बातें करते देखा गया है. इतना ही नहीं जब युविका और मंदाना की किसी बात पर बहस हुई तो प्रिंस ने युविका का पक्ष लिया. युविका अभी सिंगल हैं यह जानने के बाद प्रिंस तो अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें प्रपोज भी कर चुके हैं. प्रिंस ने युविका से कहा कि वह जब किसी रिलेशनशिप में जानें की सोचें तो उनको भी कंसिडर करें.

प्रिंस तो 'बिग बॉस' से यह भी अपील करते हैं कि युविका का दिमाग अगर बदल जाता है तो वो घर से बेघर ना हों. प्रिंस का कहना है कि अगर वे बेघर हो जाते हैं तो बाहर अपने प्यार का इंतजार करेंगे.

तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment