as per ABP news:
स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में दर्शकों को पिछले काफी समय से ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अब एक बार फिर शो में बड़ा फेरबदल होने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक शो में जल्दी ही करन पटेल अका रमन भल्ला की एक्स वाइफ शगुन (अनीता हंसनंदानी) की मौत हो जाएगी.
खबर है कि शगुन, रमन और इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) के बच्चे की सरोगेट मदर बनने वाली है और बच्चे को जन्म देने के बाद शगुन सुसाइड कर लेगी. शो की शुरुआत से ही इशिता को परेशान करने वाली शगुन मरने के बाद भी वापस लौटेगी लेकिन भूत बनकर.
आने वाले एपिसोड में इशिता से नाराज होकर शगुन एक ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगा देगी और मर जाएगी. इसके बाद, उसकी आत्मा इशिता के अंदर घुस जाएगी. इशिता के अंदर घुसी शगुन की आत्मा अपने अजीबोगरीब व्यवहार से परेशानी खड़ी करेगी. पूरे भल्ला परिवार के लिए इशिता को संभलना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
अब आने वाले समय में देखना होगा कि आखिर इशिता को शगुन की आत्मा से छुटकारा कैसे मिलेगा?
0 comments:
Post a Comment