केजरीवाल की भविष्यवाणी, कहा- बिहार में हार रही है बीजेपी...














as per ABP news:

बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के दिन केजरीवाल ने भविष्यवाणी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीजेपी हार रही है. यह बयान दब आया है जब बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति में अचानक बदलाव किया है और विपक्ष यह दावा कर रहा है कि बीजेपी हार रही है.

केजरीवान ने कहा है कि 'मेरी जानकारी के मुताबिक मोदी बुरी तरह हार रहे हैं, नीतीश जीत रहे हैं.' मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह दावा किया है. मतदान के दिन इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. केजरीवाल ने शुरू से नीतीश का समर्थन किया है लेकिन महागठबंधन में लालू और कांग्रेस के शामिल होने की वजह से वे उनके लिए प्रचार करने नहीं दिखे.

इस बीच चुनावी मैदान में बीजेपी ने अचानक अपनी रणनीति बदल दी है. बिहार में स्थानीय नेताओं के पोस्टर अब नजर आ रहे हैं. अब तक सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीरें ही दिखाई दे रही हैं. इस पर विपक्ष का कहना है कि बीजेपी चुनाव हार रही है और इसकी जिम्मेदारी मोदी पर न आए, इसके लिए स्थानीय नेताओं को सामने लाया जा रहा है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment