as per ABP news:
बिग बॉस 'डबल ट्रबल' के इस सीजन में पहले दिन से ही गहमागहमी जारी है. इस सीजन के पहले कैप्टन का चुनाव हो चुका है. अरविंद के खर्राटे से परेशान मंदना की रोशेल से लड़ाई हो गई है. मंदना को लगता है कि घरवाले उन्हें टारगेट बना रहे हैं. घर में मंदना की करीब सबसे ही किसी ना किसी बात पर बहस हो चुकी है. वहीं प्रिंस नरूला को टास्क के लिए डॉगी बनना पड़ा है.
एक दो दिन तो किश्वर और अमन की जोड़ी कूल दिखी लेकिन अब इन्हें भी एक दूसरे से शिकायत है. किश्वर के ब्वॉयफ्रेंड सुयश को लगता है कि अमन की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें समय नहीं दे पा रही. सुयश इस वजह से अमन से नफरत भी करने लगे हैं.
कीथ के लिए रोशेल-मंदना आपस में उलझीं
रोशेल और मंदाना के बीच गंदी वाली लड़ाई हो गई. जाहिर है वजह रोशेल के ब्वॉयफ्रेंड कीथ ही होंगे. वैसे तो रोशेल पहले से ही अपने ब्वॉयफ्रेंड कीथ से मंदना की बढ़ती नजदीकियों से परेशान थीं लेकिन इसी बीच मंदना ने कुछ ऐसा किया कि वह झल्ला गईं.
आपको पहले ही बता चुके हैं कि प्रतिभागी अरविंद रात में इतने खर्राटे लेते हैं कि कोई सो नहीं पाता और मंदाना-कीथ का बेड इनके बगल में ही है. और इनके बगल में रोशेल-प्रिंस का बेड है. मंदाना-अरविंद की साइड सोती हैं और बार-बार खर्राटे की वजह से उनकी नींद खुल जाती है. वहीं कीथ जिस साइड सोते हैं उधर ही रोशेल का बेड है.
बीती रात हुआ कुछ ऐसा कि रोशेल की साइड मंदना सो गईं. जब रोशेल ने उनसे जानना चाहा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो मंदाना चिल्लाने लगीं. मंदाना कहने लगीं कि वह अपने पार्टनर की वजह से परेशान हो चुकी हैं. इतना कहना था कि गुस्से में रोशले भी बोल पड़ीं कि ‘तुम्हारा पार्टनर मेरा ब्वॉयफ्रेंड है’.
इस कैट फाइट के दौरान कीथ ने कुछ नहीं बोला वह चुपचाप बेड में ही पड़े रहे. बाद में जब रोशेल रोने लगीं तो वह उठ के आए और उन्हें चुप कराया. इस दौरान घरवाले भी रोशेल के पास आए लेकिन उन्होंने कहा कि वह कीथ के साथ अकेले समय बिताना चाहती हैं. जाहिर है कि इसके लिए उनके पार्टनर प्रिंस को उनसे अलग होना होगा जो कि बिग बॉस के नियम का उल्लंघन है. लगता है कि अब इसे लेकर एक और ड्राम होने वाला है.
इतना ही मंदाना तो कल के एपिसोड में कीथ से यह भी कहती दिखीं कि उनकी गर्लफ्रेंड स्मार्ट नहीं है, उसका दिमाग कुछ ढ़ीला है जिसकी वजह से कीथ इरिटेट फील करते दिखे. मंदाना का कहना था कि वह कीथ की गर्लफ्रेंड के नखरे अब और नहीं झेल सकतीं.
0 comments:
Post a Comment