आंदोलन की घोषणा के बीच राजकोट पहुंची टीम इंडिया.....















पटेल समुदाय के लिये कोटा दिये जाने के मांग करने वाले नेता हार्दिक पटेल के विरोध करने की घोषणा के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये आज यहां पहुंच गयी.

हार्दिक ने कहा कि उनके समुदाय के सदस्य मैच के दौरान भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर नारे लगाएंगे. यह मैच 18 अक्तूबर को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह एक दिवसीय मैच सौराष्ट्र क्रिकेट संघ और पुलिस दोनों के लिये परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि इस मैच में राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रह सकती हैं.

बाइस साल के नेता हार्दिक ने घोषणा की है कि उनके समर्थक भारी संख्या में मैच के दौरान मौजूद रहेंगे और अपनी मांगों के लिये नारे लगाते रहेंगे.

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मानद सचिव निरंजन शाह ने हार्दिक से अपील की है कि मैच के दौरान अपना आंदोलन नहीं करें लेकिन हार्दिक ने कहा कि उनका आंदोलन पूर्व योजना के अनुसार ही चलेगा.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment