as per ABP news:
इस्लामाबाद: पकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘सैयद अली गिलानी के राजनीतिक कद की वजह से प्रधानमंत्री शरीफ ने उनको पाकिस्तान आने और कश्मीर के मौजूदा हालात पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि उनका पाकिस्तान दौरा पकिस्तान में एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीरियों की आवाज बुलंद करने में मददगार होगा.’’ प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के दौरे पर गए कुछ प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों से जुड़े कार्यक्रमों को बाधित करने के प्रयासों का ‘चिंता के साथ संज्ञान’ लिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इस तरह की घटनाएं नहीं हों.’’ खलीलुल्ला ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान, कराची में भारत की कथित संलिप्तता तथा तालिबान आतंकवादियों को सहयोग करने के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को सबूत के साथ तीन डोजियर दिए हैं.
0 comments:
Post a Comment