ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की विकेटकीपर रचेंगी इतिहास Live News Updates




As Per Navbharat Times :-ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट इतिहास के लिए कल का दिन बेहद अहम होगा। इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर सारा टेलर कल पुरुषों के एक ग्रेड क्रिकेट मैच में खेलकर इतिहास रचेंगीं। टेलर नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट क्लब की ओर से पोर्ट ऐडलेड के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। वह दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले दो दिवसीय पुरुष मुकाबले में हिस्सा ले रही हैं।

1987 से खेले जा रहे इस टूर्नमेंट अब तक किसी महिला खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया है। यह भी माना जाता है कि किसी दूसरे स्टेट में भी पुरुषों के ए ग्रेड टूर्नमेंट पहले किसी महिला ने हिस्सा नहीं लिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कैथरीन फितपैट्रिक ने विक्टोरिया ने 2006-07 में एक टी-20 मैच जरूर खेला था।
आईसीसी की वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर (महिला) टेलर का कहना है कि अपने डेब्यू को लेकर वह 'थोड़ा नर्वस और उत्साहित' हैं। टेलर का कहना है, 'मैंने हमेशा खुद को तैयार किया है और यह जांचा है कि क्रिकेट में मैं कहां खड़ी हूं।' 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment