मैगी विवाद के बाद अब 'नेस्ले' के दूध में निकला कीड़ा-Online News Updates

ABP News- मैगी के बाद अब नेस्ले के एक और प्रोडक्ट की शिकायत का मामला सामने आया है. ये घटना गाजियाबाद इलाके की है. गाजियाबाद की एक दुकान से खरीदे गए बेबी फूड लेक्टोजेन(दूध) से बच्चे की तबीयत खराब होने का मामला सामना आया है.
परिवार के मुताबिक लेक्टोजेन के डिब्बे से कुछ कीड़े निकले हैं.

आरोप के बाद गाज़ियाबाद की दवा मंडी की उस दुकान पर फ़ूड एंड ड्रग्स विभाग ने रेड की और दूकान में मौजूद नेस्ले के माल को सील करके सैम्पल जाँच के लिए भेजे दिया है. आरोप है की पाउडर मिल्क में एक कीड़ा था जो सांप जैसा था!

हाल ही में मैगी के संकट से बाहर निकली कंपनी नेस्ले के लिए ये खबर परेशानी बड़ाने वाली है. अगर कीड़ा वाकई कम्पनी की गलती से आया है तो ये बड़ा ब्रेंड एक बार फिर से कटघरे में है.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment