प्रणब मुखर्जी का आतंकवाद के खिलाफ बड़ा बयान

--
 काठमांडो: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आतंकवाद विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस बुराई को मिटाने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर आये मुखर्जी ने कहा, ‘आज आतंकवाद हमारी शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। हमें आतंकवाद की समस्या को समाप्त करने के लिए सभी समाज में सहिष्णुता और समझ को बढ़ावा देने की जरूरत है।’

-- --
--

प्रणब मुखर्जी की यह यात्रा पिछले 18 साल में किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली नेपाल यात्रा है। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रणब मुखर्जी के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि भारत क्षेत्रीय एवं उप क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत को इसकी प्रसन्नता है कि उसे प्रधानमंत्री प्रचंड और बिमस्टेक देशों के अन्य देशों के नेताओं का गोवा में ब्रिक्स, बिमस्टेक (द बे ऑफ बंगाल इनीसीएटीव फॉर मल्टी सेक्टरल टेकनिकल एंड इकॉनौमिक कोऑपरेशन) आउटरीच सम्मेलन में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए स्वागत करने का मौका मिला।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment