--
--
- सहजन के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में उन्नाव शुक्लागंज फोरलेन मार्ग व साइकिल ट्रैक व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करके जनसभा को संबोधित करेंगे।
- अखिलेश की सभा के लिए जर्मन हैंगर वाला एक विशाल पंडाल तैयार कराया जा रहा है।
- इसी पंडाल के अंदर सीएम का 60 फीट लंबा और 32 फीट चौड़ा स्काई फोल्ड मंच तैयार हो रहा है।
- क्रेन मशीनों और सैकड़ों मजदूरों के द्वारा मंच को बनवया जा रहा है।
- इस मंच में वीआईपी के बैठने के लिए स्विस कॉटेज तैयार कराएं जा रहे हैं।
10 हजार लोगों की एक साथ बैठने की होगी सुविधा
- स्टेडियम में लोगों के बैठने के लिए 10 हजार कुर्सियों की व्यवस्था कराई जा रही है।
- इसमें 2 हजार वीआईपी कुर्सियां और 8 हजार सामान्य कुर्सियां डाली गई हैं।
4 प्रवेश द्वारों से रहेगी इंट्री
- सीएम की सभा स्थल तक जाने के लिए चार प्रवेश द्वार से लोगों को एंट्री मिलेगी।
- इसमें स्टेडियम के फ्रंट से मुख्यमंत्री का वाहन ही प्रवेश करेगा।
- इसके अलावा वीआईपी विद्युत सब स्टेशन पर बने प्रवेश द्वार से और आम जनता इसके आगे बने दो एंट्री गेट से प्रवेश करेगी।
चाक-चौबंद सुरक्षा के मिले निर्देश
- रथ यात्रा मार्ग और जनसभा स्थल की तैयारियों का जायजा पार्टी के नेताओं के साथ आईजी ए.सतीश गणेश ने भी लिया।
- साथ ही सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
- वहीँ एडीएम बीएन यादव, सीओ सिटी हृदेश कठेरिया सभा स्थल की तैयारियों पर को लेकर मौके पर ही डटे हुए हैं।
- लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता स्टाफ द्वारा सभा स्थल से लेकर सड़कों और पुलियों की पेंटिंग भी कराई जा रही है।
8 जगहों पर रहेगी पार्किंग
- आजाद मार्ग पर गजियाखेड़ा, सरैंया क्रासिंग, बालूघाट के पास, सेवाकुंज आश्रम, कल्पना अस्पताल, सहजनी तिराहे और वीआईपी पार्किंग स्टेडियम के ठीक सामने की योजना बनाई गई है।
-- Sponsored Links:-
उन्नाव : सीएम अखिलेश की ‘विकास से विजय की ओर’ रथ यात्रा 3 नवंबर
को लखनऊ से शुरू होगी और उन्नाव तक पहले दिन आनी है। इसको लेकर प्रशासन की
तैयारियों में अखिलेश के बैठने के स्थान से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था
कराई जा रही है। 60 फीट लंबे और 32 फीट चौड़े स्काई फोल्ड मंच से करेंगे
जनसभा...
--
--
--
- सहजन के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में उन्नाव शुक्लागंज फोरलेन मार्ग व साइकिल ट्रैक व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करके जनसभा को संबोधित करेंगे।
- अखिलेश की सभा के लिए जर्मन हैंगर वाला एक विशाल पंडाल तैयार कराया जा रहा है।
- इसी पंडाल के अंदर सीएम का 60 फीट लंबा और 32 फीट चौड़ा स्काई फोल्ड मंच तैयार हो रहा है।
- क्रेन मशीनों और सैकड़ों मजदूरों के द्वारा मंच को बनवया जा रहा है।
- इस मंच में वीआईपी के बैठने के लिए स्विस कॉटेज तैयार कराएं जा रहे हैं।
10 हजार लोगों की एक साथ बैठने की होगी सुविधा
- स्टेडियम में लोगों के बैठने के लिए 10 हजार कुर्सियों की व्यवस्था कराई जा रही है।
- इसमें 2 हजार वीआईपी कुर्सियां और 8 हजार सामान्य कुर्सियां डाली गई हैं।
4 प्रवेश द्वारों से रहेगी इंट्री
- सीएम की सभा स्थल तक जाने के लिए चार प्रवेश द्वार से लोगों को एंट्री मिलेगी।
- इसमें स्टेडियम के फ्रंट से मुख्यमंत्री का वाहन ही प्रवेश करेगा।
- इसके अलावा वीआईपी विद्युत सब स्टेशन पर बने प्रवेश द्वार से और आम जनता इसके आगे बने दो एंट्री गेट से प्रवेश करेगी।
चाक-चौबंद सुरक्षा के मिले निर्देश
- रथ यात्रा मार्ग और जनसभा स्थल की तैयारियों का जायजा पार्टी के नेताओं के साथ आईजी ए.सतीश गणेश ने भी लिया।
- साथ ही सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
- वहीँ एडीएम बीएन यादव, सीओ सिटी हृदेश कठेरिया सभा स्थल की तैयारियों पर को लेकर मौके पर ही डटे हुए हैं।
- लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता स्टाफ द्वारा सभा स्थल से लेकर सड़कों और पुलियों की पेंटिंग भी कराई जा रही है।
8 जगहों पर रहेगी पार्किंग
- आजाद मार्ग पर गजियाखेड़ा, सरैंया क्रासिंग, बालूघाट के पास, सेवाकुंज आश्रम, कल्पना अस्पताल, सहजनी तिराहे और वीआईपी पार्किंग स्टेडियम के ठीक सामने की योजना बनाई गई है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment