आतंकियों के खिलाफ साक्षी महाराज का फूटा गुस्सा

--
 सिमी के आतंकियों के भागने और उनके एनकाउंटर पर सवाल खड़े करने वालों पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि जो लोग उनके भागने व एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, वास्तव मे वह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। 

-- --
--
साक्षी महाराज ने कहा- ‘मैं मोदी सरकार से आग्रह करुंगा, आतंकी जहां भी मिले उन्हें गोली से उड़ा देना चाहिए। उन को आग लगा देना चाहिए, चौराहे पर खड़ा करके. हम उनको जेल में बिठाकर खिलाते पिलाते रहे, ऐसा क्यों करेंगे। जमाना बदल गया, आतंकी का इलाज पुलिस की गोली होती है। कहीं भी पकड़ा जाए।’

साक्षी महाराज ने कहा कि एक तरफ कहते हैं कि आतंकी आतंकी होता है, उनका कोई मजहब नहीं होता. जब उनके खिलाफ कार्रवाई होती है तो विधवा विलाप करना शुरू कर देते हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि ऐसे लोग चाहे वह दिग्विजय सिंह हो या केजरीवाल, ऐसा लगता है कि सिमी जैसे संगठनों के ये जनक है। 

साक्षी महाराज का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ ऐसे लोगों की नियत ठीक नहीं हैं जो सवाल उठा रहे हैं। मध्यप्रदेश की पुलिस को मुख्यमंत्री की तारीफ मिलनी चाहिए।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment