फिर एक सैनिक ने की आत्महत्या

--

 वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर एक रिटायर्ड सैनिक ने ज़हर खाकर की आत्महत्या कर ली है। वे अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। दरअसल, रामकिशन ग्रेवाल नाम का एक पूर्व सैनिक सोमवार से अपने कुछ साथियों के साथ वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।
-- --
--



 परिजनों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने साथियों के साथ रक्षामंत्री से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने ज़हर खा लिया। परिजनों के मुताबिक, जो ज्ञापन उनके पिता अपनी मांगों को लेकर रक्षामंत्री को देने जा रहे थे उसी पर उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया।

रामकिशन के छोटे बेटे के मुताबिक, उसके पिता ने खुद इस बात की सूचना फोन करके उसे दी। ज़हर खाने के बाद रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात रामकिशन की मौत हो गई।

रामकिशन ने मरने से पहले एक नोट भी लिखा, जिसमे उन्होंने लिखा :-

मैं मेरे देश के लिए, मेरी मातृभूमि के लिए और मेरे देश के वीर जवानों के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने जा रहा हूं।

इस मामले में डीसीपी नई दिल्ली जतिन नरवाल का कहना है कि रामकिशन ने ज़हर खाया था।उनके ग्रुप में तीन लोग थे हालांकि जो लोग ओआरओपी को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं उन्हें इसे जानकारी नहीं थी। रामकिशन के पास जो डिमांड नोट मिला है उसके कंटेंट को वेरीफाई किया जा रहा है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment