ऐसे टक्कर देने वाले पटाके नहीं देखेंगे होंगे आपने

--
 कानपुर : बजरिया थाने के कंघी मोहाल इलाके में दिवाली पर्व (रविवार) के दिन युवती के साथ छेड़खानी के विरोध में दो समुदायों में लात-घूंसे और पत्थरबाजी हुई। इसके साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इस बवाल के बाद सोमवार की सुबह से ही पुलिस फ़ोर्स इलाके में तैनात की गई है।

-- --
--

- यहां कंघी मोहाल से फूलमती तिहारा तक रविवार शाम एक समुदाय की युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवको ने छेड़छाड़ की।
- इसके बाद युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए। देखते ही देखते बबाल बढ़ गया।
- दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और एक दुसरे पर पत्थर भी फेंकने लगे।
- इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हुए, जिनका देर रात ही इलाज करवा कर घर भेज दिया गया।
- मौके पर एसएसपी सहित कई थाने की फ़ोर्स पहुंची और मामले को शांत कराया।
- हांलाकि पुलिस को दोनों समुदाय को शांत करने में मशक्कत भी करनी पड़ी।
जमघट वाले दिन भी तैनात रही फोर्स
- बबाल के बाद सोमवार की सुबह से ही इलाके में पुलिस की फोर्स तैनात रही।
- माहौल को शांत बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुलिस गस्त भी कर रही है।
क्या कहती है पुलिस
- एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि छेड़खानी को लेकर यह पूरा बवाल हुआ है।
- इनके मुताबिक़, दोनों पक्षों ने देर रात तक कोई तहरीर नहीं दी थी।
- इस वजह से आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
- तहरीर के बाद ही मामले को भड़काने वाले दोषियों को गिरफ्तारी की जाएगी।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment