--
-- --
--
वहीं, एसपी सपोर्टर्स के बीच मारपीट भी हुई। लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंक दीं।
अखिलेश ने नहीं लिया चाचा का नाम, सिर्फ कहा- प्रदेश अध्यक्ष...
- ''नेताजी ने यूपी में रथ यात्रा की परंपरा शुरू की थी। विकास के रास्ते से परिवर्तन करने का काम किया है।''
- ''तमाम दल हैं। सभी के पास हमें तौलने का मौका है। हम सपाई एक तरफ हैं।''
- ''यूपी की जनता इतिहास दोहराएगी। हमने अपना घोषणा पत्र पूरा किया है।''
- ''मोदी पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि बॉर्डर पर जवान सुरक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं तो देश के अंदर पेंशन के लिए। अब आपको देखना होगा कि किसे चुनना है।''
- बता दें कि इस प्रोग्राम में करीब 5 लाख एसपी वर्कर्स पहुंचने का अनुमान है।
शिवपाल ने कहा- बीजेपी की सरकार न बनने पाए
- शिवपाल यादव ने कहा, ''आज अखिलेश यादव के नेतृत्व में रथ यात्रा जा रही है और यह रथ यात्रा पूरे यूपी में संदेश देने का काम करेगी।''
- ''जो हमारी सरकार ने 4 साल में काम किया है। पार्टी सिद्धांत भी पहुंचेंगे। सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाएंगे।''
- ''अखिलेश यादव और रथ यात्रा को शुभकामना। उनकी यात्रा सफल हो। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी कीमत पर भाजपा की सरकार न बन पाए।''
डिंपल ने कहा- अनुभवी सीएम करेंगे और काम
- वैन में सवार डिंपल यादव ने कहा, 'ये एक ऐतिहासिक शुरुआत होगी। हम काफी ज्यादा युवाओं की फोर्स देख रहे हैं।'
- 'हम आने वाले चुनाव को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। अखिलेश को युवाओं का समर्थन है। 4 साल में ट्रेनी सीएम ने बहुत काम किया है।'
- 'अनुभवी सीएम और भी काम करेंगे। पूरा परिवार साथ है।'
आजम और प्रोफेसर का आशीर्वाद मेरे साथ: अखिलेश
- वैन में सवार अखिलेश ने कहा, 'आजम खान और प्रोफेसर का आशीर्वाद साथ है। मुझे गठबंधन की शुरुआत के बारे मे नहीं पता है।'
- 'जनता सरकार के कामों का आंकलन करेगी। नेताजी और प्रदेश अध्यक्ष के आने से खुशी है।'
- 'यात्राएं तो होंगी। किसी को समर्थन नहीं मिलेगा। जनता सपा के साथ है। बहुमत की समाजवादी सरकार बनने वाली है।'
- 'हम चाहते हैं कि पार्टी को जनता का समर्थन मिले, फिर सरकार बनेगी। जनता के बीच सरकार के कामों को बताना है।'
- 'महागठबंधन की मुझे जानकारी नहीं है। हम किसी से नाराज भी नहीं हैं।'
पार्टी सपोर्टर से लड़ने लगे मंत्री
- इस बीच लॉ मार्ट ग्रांउड में गाजीपुर से आए मंत्री ओमप्रकाश यादव आपस में कार्यकर्ताओं से लड़ने लगे।
- उधर, जानकापुरम क्रॉसिंग के पास सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक सवार और उसकी पत्नी को जमकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता रथ यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।
--
Sponsored Links:-
लखनऊ : अखिलेश यादव की पहले फेज की विकास रथ यात्रा शुरू हो गई।
गुरुवार को यहां मुलायम सिंह ने हरी झंडी दिखाई। प्रोग्राम में मुलायम यादव
के साथ चाचा शिवपाल भी पहुंचे। लेकिन जैसे ही 2 करोड़ का 'रथ' लखनऊ के
लॉ-मार्ट ग्राउंड से रवाना हुआ, करीब एक किमी दूर जाते ही बस खराब हो गई।
इसके अखिलेश को कार में आना पड़ा। अब शहर के जिन रास्तों से होकर यात्रा
निकल रही है, वहां फूल-मालाओं से सीएम का स्वागत हो रहा है। अखिलेश भी उन
लोगों से हालचाल पूछते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि 100 किमी की यह
यात्रा 9 घंटे में अखिलेश को करनी है। वे उन्नाव तक जाएंगे। इससे पहले
शिवपाल ने अखिलेश को शुभकामनाएं दींं।
-- --
--
वहीं, एसपी सपोर्टर्स के बीच मारपीट भी हुई। लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंक दीं।
अखिलेश ने नहीं लिया चाचा का नाम, सिर्फ कहा- प्रदेश अध्यक्ष...
- ''नेताजी ने यूपी में रथ यात्रा की परंपरा शुरू की थी। विकास के रास्ते से परिवर्तन करने का काम किया है।''
- ''तमाम दल हैं। सभी के पास हमें तौलने का मौका है। हम सपाई एक तरफ हैं।''
- ''यूपी की जनता इतिहास दोहराएगी। हमने अपना घोषणा पत्र पूरा किया है।''
- ''मोदी पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि बॉर्डर पर जवान सुरक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं तो देश के अंदर पेंशन के लिए। अब आपको देखना होगा कि किसे चुनना है।''
- बता दें कि इस प्रोग्राम में करीब 5 लाख एसपी वर्कर्स पहुंचने का अनुमान है।
शिवपाल ने कहा- बीजेपी की सरकार न बनने पाए
- शिवपाल यादव ने कहा, ''आज अखिलेश यादव के नेतृत्व में रथ यात्रा जा रही है और यह रथ यात्रा पूरे यूपी में संदेश देने का काम करेगी।''
- ''जो हमारी सरकार ने 4 साल में काम किया है। पार्टी सिद्धांत भी पहुंचेंगे। सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाएंगे।''
- ''अखिलेश यादव और रथ यात्रा को शुभकामना। उनकी यात्रा सफल हो। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी कीमत पर भाजपा की सरकार न बन पाए।''
डिंपल ने कहा- अनुभवी सीएम करेंगे और काम
- वैन में सवार डिंपल यादव ने कहा, 'ये एक ऐतिहासिक शुरुआत होगी। हम काफी ज्यादा युवाओं की फोर्स देख रहे हैं।'
- 'हम आने वाले चुनाव को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। अखिलेश को युवाओं का समर्थन है। 4 साल में ट्रेनी सीएम ने बहुत काम किया है।'
- 'अनुभवी सीएम और भी काम करेंगे। पूरा परिवार साथ है।'
आजम और प्रोफेसर का आशीर्वाद मेरे साथ: अखिलेश
- वैन में सवार अखिलेश ने कहा, 'आजम खान और प्रोफेसर का आशीर्वाद साथ है। मुझे गठबंधन की शुरुआत के बारे मे नहीं पता है।'
- 'जनता सरकार के कामों का आंकलन करेगी। नेताजी और प्रदेश अध्यक्ष के आने से खुशी है।'
- 'यात्राएं तो होंगी। किसी को समर्थन नहीं मिलेगा। जनता सपा के साथ है। बहुमत की समाजवादी सरकार बनने वाली है।'
- 'हम चाहते हैं कि पार्टी को जनता का समर्थन मिले, फिर सरकार बनेगी। जनता के बीच सरकार के कामों को बताना है।'
- 'महागठबंधन की मुझे जानकारी नहीं है। हम किसी से नाराज भी नहीं हैं।'
पार्टी सपोर्टर से लड़ने लगे मंत्री
- इस बीच लॉ मार्ट ग्रांउड में गाजीपुर से आए मंत्री ओमप्रकाश यादव आपस में कार्यकर्ताओं से लड़ने लगे।
- उधर, जानकापुरम क्रॉसिंग के पास सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक सवार और उसकी पत्नी को जमकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता रथ यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।
0 comments:
Post a Comment