शादी की सालगिरह पर मिला ऐसा उपहार, पत्नी रह गयी दंग

--
 इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम ने दावा किया है कि क्रिक्रेटर से नेता बने इस शख्स से पिछले साल उन्होंने शादी की सालगिरह का उपहार मांगा था, लेकिन उन्होंने तलाक दे दिय। रेहम ने जियो न्यूज से कहा, मैंने पिछले साल 31 अक्टूबर को मजाक में कहा था कि वह शादी की सालगिरह से पहले उपहार चाहती हैं, लेकिन उन्होंने (इमरान ने) मुझे तलाक दे दिया।

-- --
--
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम प्रार्थना करें कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसा कुछ न कर बैठें’ इमरान खान ने 2 नवंबर को इस्लामाबाद बंद रखने का अपना निश्चय दोहराया और देशभर के अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी भी कीमत पर इस बंद से पहले उनके निवास पर पहुंचने का निर्देश दिया।

टीवी पत्रकार रेहम के साथ इमरान खान की शादी महज 10 महीने में ही टूट गई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान और रेहम ने परस्पर सहमति से एक-दूसरे को तलाक दिया।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment