OMG : चाचा भतीजे की मिटी दूरियाँ

--
 लखनऊ: समाजवादी पार्टी के लिए आज बड़ा दिन है। घर में मचे घमासान के बाद अखिलेश की रथ यात्रा के मौके पर दूरियां मिटती दिखीं। एक मंच पर अखिलेश, मुलायम और शिवपाल दिखे। शिवपाल ने मंच से अखिलेश को शुभकामनाएं भी दीं। इसके साथ ही मुलायम सिंह ने अखिलेश के रथ को हरी झंडी दे दी। हालांकि, रथ यात्रा शुरू होने से पहले सपा के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी हैं और एक दूसरे को पीटने पर तुल गए थे।

-- --
--
मुलायम ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया
मंच पर पहुंचे अखिलेश यादव
मंच पर पहुंचते ही अखिलेश ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया
मंच पर मुलायम के साथ शिवपाल भी पहुंचे
शिवपाल ने अखिलेश को दी शुभकामनाएं, बोले- ‘अखिलेश की यात्रा सफल हो’
मंच से बोले अखिलेश, ऱथ से जनता के बीच पहुचेंगे
समाजवादी पार्टी ने लगातार काम किया है- अखिलेश
आज कोई सवाल नहीं कर सकता कि घोषणापत्र पूरा नहीं हुआ- अखिलेश
हमारी ही सरकार सत्ता में आएगी- अखिलेश
मंच से मुलायम ने की भारतीय सेना की तारीफ
हम पाक से युद्ध नहीं चाहते- मुलायम
हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं- मुलायम

वहीं इससे पहले सबकी नजर इस बात पर टिकी थी की अखिलेश की रथ यात्रा में चाचा शिवपाल मौजूद रहेंगे या नहीं, लेकिन शिवपाल भी मंच पर मौजूद रहे। अखिलेश सुबह 9 बजे उन्नाव के लिए निकलेंगे और शाम को वापस लखनऊ लौट आएंगे। 

…लेकिन पोस्टर में चाचा शिवपाल की फोटो नहीं

लखनऊ की सड़कों पर जगह जगह अखिलेश की रथ यात्रा के पोस्टर लगे हुए हैं। पर इनमें कहीं भी चाचा शिवपाल की तस्वीर नहीं है। वहीं जिस मर्सीडीज बस को रथ की शक्ल दी गई है उस पर अखिलेश के अलावा पिता मुलायम की तस्वीर तो है लेकिन वहां भी शिवपाल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

दरअसल 5 को समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह है, जिसे शिवपाल ने एक तरह से अपने शक्ति प्रदर्शन से जोड़ दिया है। हालांकि इस समारोह के जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें अखिलेश की तस्वीर भी है और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उनका नाम भी।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment