--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
मुंबई: शिवसेना के
मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है। अखबार ने लिखा
है कि प्रधानमंत्री के लाल किले के भाषण के बाद बयानबाज़ी करने वाले बलूच
नेताओं के खिलाफ पाकिस्तान में केस दर्ज किया गया। अब पीएम मोदी क्या करने
वाले हैं?
महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की साथी
पार्टी के मुखपत्र ने मोदी से पूछा कि क्या वे पाक अधिकृत कश्मीर में सेना
घुसाएंगे या एक और भाषण ठोक कर उसका धिक्कार करेंगे।
अपने बुधवार के अंक में सामना ने लिखा,
“लाल किले से पीएम मोदी का समर्थन बलूच नेताओं को भारी पड़ रहा है। उनपर
पाकिस्तान में केस किए जा रहे हैं। उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा है। अब
मोदी क्या करेंगे? नेताओं को मुक्त करवाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर मे
सेना घुसाएंगे या बलूच नेताओं पर होने वाले दमन के खिलाफ एक और भाषण ठोंककर
उसका धिक्कार करेंगे।”
मोदी पर हमला जारी रखते हुए अखबार आगे
पूछा, “हमारे यहां कश्मीर में रोज पाकिस्तान का गुणगान करनेवाले हैं,
कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते हैं. उनके खिलाफ हम क्या कारवाई
कर रहे हैं?”
आपको बता दें कि लाल किले की प्राचीर से
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बलूचिस्तान के उन लोगों को शुक्रिया अदा किया
था, जो उनकी लीडरशिप को उम्मीद की नज़रों से देखते हैं। अपने भाषण में मोदी
ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित के लोगों की भी प्रशांसा की थी और
उनका धन्यवाद स्वीकार किया था।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment