बैले डांसर मेहर मलिक का ये विडियो हुआ वायरल

--

-- --
--
नई दिल्‍ली : बैले डांसर के तौर पर मेहर मलिक ने देश में अपनी एक खास पहचान बना ली है और इन्‍हें अब 'क्वीन ऑफ बैले डांसिंग' भी कहा जाने लगा है। अदभुत बैले डांस स्‍टेप्‍स के चलते मेहर के फैन्‍स देश से लेकर दुनिया तक में फैल गए हैं।
अविश्‍वसनीय डांसर मेहर मलिक अब एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार उन्‍होंने 'बीट पे बूटी डांस' को बेहद आकर्षक ढंग से पेश किया है। इस वीडियो में बैले के एक अलग अंदाज में मेहर बेहद खूबसूरती से डांस करती नजर आ रही हैं, जिसमें बोल्‍डनेस का भी तड़का है। यह वीडियो नेट पर खासा वायरल हो गया है।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment