एक ज्वैलर्स को आया पाकिस्तान से फ़ोन, फिर क्या हुआ............

--

-- --
--

इन द‌िनाें कानपुर में ज्वैलराें के हाेश उड़े हुए हैं। एक के बाद एक ज्वैलराें काे आतंकी धमक‌ियां म‌िल रही हैं। ताजे मामले में एक ज्वैलर काे पाक‌िस्तान से फाेन अाया है। फाेन करने वाले ने खुद काे असलहे अाैर बारुद का डीलर बताया। कहा क‌ि तुम्हारे पास असलहें अाैर बारूद भेद द‌िया हूं। बाकी भी जल्दी ही मिल जाएगा। फिर देख लेना कैसे करना है।
नयागंज बाजार के ज्वैलर मदन वर्मा के पास पाकिस्तान से फोन आने पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सराफा कारोबारियों की भीड़ बादशाहीनाका थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि नंबर की डिटेल निकाली जा रही है।
फीलखाना निवासी मदन ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके फोन पर किसी ने 5 मर्तबा फोन कर स्वयं को पाकिस्तानी बताते हुए कहा कि असलहे भेज दिए है, और जल्द पहुंचने वाले हैं। मदन के मुताबिक फोन करने वाला अपना नाम हुंडा बता रहा है, और उल्टे उन्हें ही असलहों का डीलर भी बता रहा था। सराफा एसो. के पंकज अरोरा के साथ रात को कारोबारी थाने पहुंचे। बता दें कि कुछ दिन पहले सराफ ध्रुव अग्रवाल को भी जेहादी की ओर से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।


 

 



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment