--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
कानपुर.डीएम के सामने मानदेय मांगना आशा बहुओं को भारी को पड़
गया। वो इतना आगबबूला हो गए कि की आशा बहुओं को नौकरी छोड़ने तक की धमकी दे
डाली। उन्होंने कहा कि जिसे काम नहीं करना है वो जॉब छोड़कर जा सकती हैं।
दर्जनों जरूरतमंद महिलाएं इस जॉब के लिए चक्कर लगा रही हैं। आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला...
- मंगलवार को यहां जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रोत्साहित करने के लिए आशा सम्मलेन-2016 का आयोजन किया गया था।
- इस ऑडिटोरियम में पूरे कानपुर जिले की आशा बहुएं आई हुई थीं।
- करीब 1 बजे डीएम राजकिशोर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
- इस ऑडिटोरियम में पूरे कानपुर जिले की आशा बहुएं आई हुई थीं।
- करीब 1 बजे डीएम राजकिशोर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
- उन्होंने जैसे ही माइक संभाला, हॉल में पीछे बैठी आशा बहुओं ने मानदेय की मांग करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया।
- शोरगुल से डीएम को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।
- शोरगुल से डीएम को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा।
- आशा बहुओं ने कहा कि उनसे दिन-दिन भर काम लिया जाता है, लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है।
- उनका आरोप था कि एनएम को साइकिल भी दे दिया गया और उनको वेतन दिया जाता है।
- उनका आरोप था कि एनएम को साइकिल भी दे दिया गया और उनको वेतन दिया जाता है।
- जबकि उनसे ज्यादा मेहनत आशा बहुएं करती हैं फिर भी मानदेय समय से क्यों नहीं दिया जा रहा है?
आशा बहुओं की बात पर भड़के डीएम
- आशा बहुओं के मांग पर डीएम राजकिशोर भड़क उठे।
- उन्होंने आशा बहुओं से पूछा कि कितना और कितने दिनों का मानदेय बकाया है।
- डीएम ने कहा, 'अगर आप अपना मानदेय बढ़ाने की बात कर रही हैं तो ये सोचना चाहिए कि आप कहां खड़ी हैं।'
- डीएम ने कहा, 'अगर आप अपना मानदेय बढ़ाने की बात कर रही हैं तो ये सोचना चाहिए कि आप कहां खड़ी हैं।'
- 'ये आपके मानदेय के लिए मीटिंग नहीं चल रही है कि आप अपनी डिमांड रख रही हैं।'
- 'आपको जो मानदेय दिया जा रहा है उससे संतुष्ट नहीं है तो आप यह जॉब छोड़ सकती हैं, हमें आपकी आवश्यकता नहीं है।'
- 'आपको जो मानदेय दिया जा रहा है उससे संतुष्ट नहीं है तो आप यह जॉब छोड़ सकती हैं, हमें आपकी आवश्यकता नहीं है।'
- 'आपकी जगह दूसरी महिला का चयन कर लिया जाएगा।'
- 'आप अगर अनुशासन हीनता करेंगी तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
- 'आप अगर अनुशासन हीनता करेंगी तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
- 'साइकिल देना सरकार की योजना है, वो सरकार देगी। आपका अधिकार नहीं है।'
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment