शारदा घोटाला मामले में ED ने चिदंबरम की पत्नी को भेजा समन

--

-- --
--
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शारदा घोटाले में पूछताछ करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा है। गौर हो कि पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार यह घोटाला 2,500 करोड़ रुपये का है जिसमें 20 आरोपियों के नाम शामिल हैं। ईडी पिछले तीन साल से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले की जांच कर रही है।
नलिनी चिदंबरम से शारदा चिट फंड घोटाले में 10 मार्च को ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) भी पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने इसी साल जनवरी में इस मामले पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी जिसमें नलिनी चिदंबरम का भी नाम था। दरअसल नलिनी चिदंबरम का नाम किसी गवाह या आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि उस व्यक्ति को तौर पर इस चार्जशीट में शामिल किया गया है जिन्हें मंतग की कंपनी जीएनएन इंडिया और शारदा ग्रुप के बीच होने वाली विवादित डील के बारे में जानकारी थी। गौर हो कि नलिनी पेशे से वकील हैं।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment