आखिर अक्षय क्यों छुपाते है अपने बच्चों का चेहरा, जाने

--

-- --
--

नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार दूसरे बॉलीवुड स्टार्स से काफी अलग हैं। वह अपनी फैमिली लाइफ को मीडिया से कोसों दूर रखते है। साथ ही वे अपने बच्चों आरव और नितारा को मीडिया से कोसों दूर रखते हैं।
अक्षय बेटे आरव को सोशल मीडिया से दूर रखते ही हैं। बेटी नितारा को मीडिया से छुपाकर रखते हैं। आपने शायद ही  नितारा की कोई ऐसी तस्वीर देखी होगी जिसमें नितारा का चेहरा आपको दिखा हो। जब भी अक्षय सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्टर करते हैं तो नितारा का चेहरा छुपा लेते हैं। एअरपोर्ट पर भी अक्षय उसके चेहरे पर हाथ रख लेते हैं ताकि कोई भी तस्वीर कैमरे में कैद ना होने पाए। कोई भी पत्रकार नितारा का चेहरा ना देख सके और ना ही तस्वीर खींच सके।
ऐसा माना जाता है कि अक्षय अपने बच्चों के मामले में कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हैं। कई बार मीडिया मसालेदार खबरें बनाने के लिए स्‍टार किड्स के बारे में कुछ ज्‍यादा ही लिख देता हैं। इसलिये अक्षय यह सावधानी बरतते हैं और मीडिया में बच्चों का चेहरा दिखाने से बचते है। अक्षय का मानना है कि मीडिया स्‍टार्स के साथ-साथ उनके बच्‍चों की भी पर्सनल लाईफ को सार्वजनिक कर देते है।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment