उपचुनाव: गिनती में यूपी से बीजेपी को झटका, दो सीटों पर सपा आगे

-
- -Sponsor-
-नई दिल्ली : देश के किस राज्य में किसकी लहर है? आज 8 राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की गिनती हो रही है. पूरे देश की नजर यूपी और पंजाब पर है जहां अगले साल चुनाव होने हैं.
यूपी में 3 सीटों के नतीजे आने वाले हैं तो पंजाब में एक सीट पर वोटों की गिनती हो रही है. बिहार में नीतीश सरकार आने के बाद यहां पहला उप चुनाव है. यहां विधानसभा की एक सीट के लिए चुनाव हुए हैं. ये चुनाव उनकी लोकप्रियता की परीक्षा है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तीन सीटों पर चुनाव हुए हैं. मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के देवबंद और फैजाबाद की बीकापुर सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो सीटों से अखिलेश की सपा आगे चल रही है. बढ़त भी काफी हो गई है.
बीकापुर में आरएलडी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
इन सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी सपा, कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. बीएसपी चुनाव नहीं लड़ रही है. यूपी की तीनों सीटें सपा के पास थीं और विधायकों के निधन की वजह से ये सीटें खाली हो गई थीं.
पंजाब
पंजाब की खदूर साहिब सीट पर चुनाव हुए हैं. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन इस उप चुनाव में कांग्रेस ने यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस सीट से बीजेपी-अकाली के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) उप-चुनाव से बाहर हैं. कांग्रेस और आप द्वारा चुनाव का बहिष्कार किए जाने के बीच 13 फरवरी को चुनाव कराया गया. इन दोनों दलों के उपचुनाव से बाहर होने के चलते अकाली दल के यह एकतरफा मुकाबला है.

बिहार
बिहारी के मधुबनी जिले की हरलाखी सीट पर उप चुनाव हुए हैं. यहां मुख्य मुकाबला एनडीए के सुधांशु शेखर और महागठबंधन के शब्बीर अहमद बीच माना जा रहा है. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. हरलाखी से आरएलडी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की मैहर सीट पर चुनाव हुए हैं. इस सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
मतगणना 14 टेबल पर हो रही है. यह 21 चरणों में होगी. यहां 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उल्लेखनीय है कि मैहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 फरवरी को उप-चुनाव मतदान हुआ था. कुल एक लाख 63 हजार 499 मतदाताओं ने मतदान किया था. मतदान प्रतिशत 71.77 रहा था.
महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र में पालघर सीट पर चुनाव हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन ने साझा उम्मीदवार उतारा है और उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है.
कर्नाटक
कर्नाटक की बीदड़ सीट से कांग्रेस आगे चल रही है.
त्रिपुरा और तेलंगाना में भी एक-एक सीट के नतीजे आने हैं.


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment