बेटी अब पराया धन नहीं....

-

- -Sponsor-

-
नयी दिल्ली : लोग बेटियों को बोझ समझते हैं, पराया धन मानते हैं, लेकिन अब बेटियां पराया धन नहीं बल्कि आपको धनवान बनाने का जरिया है। जी हां आपकी बेटियां अब आपको रईस बना देंगी।


बेटियां अपने माता-पिता को अमीर बना रही हैं। रईस ही नहीं बल्कि आपको टैक्स बचाने में भी मदद करेंगी। सरकार एक ऐसी योजना लाई है जिसके जरिए आपकी बेटियां आपको धनवान बना देंगी। हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना की। आपको आज इस योजना के बारे में बताते हैं जहां ना केवल डिपॉजिट अमाउंट पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है बल्कि टैक्स में भी छूट मिलती है। जानिए क्या हैं योजना, कैसे उठाएं फायदा?

क्या है योजना? सुकन्या समृद्धि खाता एक डिपॉजिट योजना है, जिसमें आप बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपए का और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए कर सकते हैं।

क्या हैं ब्याज दर इस योजना के तहत आपको जमा राशी पर 9.2% सालाना दर से ब्याज मिलता है।
कब उठाए फायदा इस योजना का फायदा उठाने के लिए जरुरी है कि आपकी बच्ची कम से कम 10 साल की हो। बच्ची के 10 साल का होने से पहले ये खाता खोला जा सकता है।


कब मिलेगा मैच्योरिटी अमाउंट इस यो जना के तहत आपको शुरुआती 14 साल के लिए खाते में रकम जमा करानी होती है, लेकिन आपको मैच्योरिटी अमाउंट 21 साल बाद मिलेगा।


टैक्स में फायदा अगर आप इस योजना को लेते हैं तो आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्‍शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स में छूट मिलेगा।

18 साल से पहले नहीं निकाल सकते रकम इस योजना के तहत आप 50% तक रकम तभी निकाली जा सकती है, जब बच्ची 18 साल की हो जाए। इस योजना के तहत आप एक बच्ची के नाम पर सिर्फ एक अकाउंट खोल सकते हैं।

कैसे उठाएं फायदा इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको नज़दीक के डाकघर जाना होगा।




- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment