'माईशेक' एप देगा, भूंकप की चेतावनी

-
- -Sponsor-
-


न्यूयार्कः शोधार्थियों ने एक नया एप विकसित किया है, जो आपको स्मार्टफोन पर भूकंप की पहले ही चेतावनी दे देगा
माईशेक नामक यह एप स्मार्टफोन एक्सीलरोमीटर की मदद से भूकंप से जमीन पर पैदा होने वाले झटकों को रिकार्ड करता है.

यह एक एंड्रायड एप है, जो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. कम ऊर्जा में चलने वाले इस एप में मौजूद एक्सीलरोमीटर रात और दिन किसी भी समय भूकंप के झटकों को रिकार्ड कर सकता है.

युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इस एप परियोजना के मुख्य रिचर्ड एलेन ने बताया, “माईशेक अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, युनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन द्वारा चलाए जा रहे उन पारंपरिक भूकंपीय नेटवर्क की जगह नहीं ले सकता है. लेकिन हमें लगता है यह एप उन देशों में कारगर हो सकता है, जहां पारंपरिक भूंकपीय नेटवर्क है. इसके साथ ही यह उन इलाकों में भी जीवनक्षक बन सकता है, जहां यह सुविधा नहीं है.”


- Sponsored Links:- 

 

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment