NIA से कन्हैया मामले की हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

-
- -Sponsor-
-नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच कराने संबंधी मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार यानी आज करेगी। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की याचिका पर हाईकोर्ट ने अपना यह फैसला दिया है।
कन्हैया कुमार मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपील को स्वीकार करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की जांच एनआईए टीम से कराने पर सुनवाई आज करेगी। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने इस केस को आतंकी मामलों से संबंधित मानते हुए दिल्ली हाई कोर्ट को इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आग्रह किया था।
गौर हो कि पिछले 9 फरवरी को जेएनयू परिसर पर हुए फांसी पाए अफजल गुरु के बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लगाए देशद्रोही नारेबाजी के बाद कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था।


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment