'की एंड का' का ट्रेलर रिलीज, देखें अर्जुन - करीना के Kissing scene

--

 -Sponsor-
-
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का ट्रेलर जारी किया गया। इस ट्रेलर में करीना और अर्जुन कपूर कई जगह लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले जारी पोस्टर में करीना, अर्जुन को मंगलसूत्र पहना रही थीं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनकी
पत्नी जया बच्चन अतिथि भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की हैं। इस फिल्म में करीना घर की मुखिया हैं और अर्जुन ने फिल्म में हाउस हसबैंड का किरदार निभाया है। आर. बाल्की इससे पहले 'चीनी कम' और 'पा' जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने बना चुके हैं।

आर. बाल्की निर्देशित द्वारा यह फिल्म कामकाजी महिला पर आधारित है, जिसे करीना निभा रही हैं,उनके पति बने हैं अर्जुन कपूर. करीना का मानना है कि फिल्म एक नई अवधारणा पर बनी है.

करीना ने यहां सोमवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी बेहद अलग है और यह किरदार निभाना अर्जुन का एक साहसिक फैसला है. बेहद कम पुरुषों में यह साहस होगा कि वे रसोई में एप्रन पहन कर खड़े हों और अपनी पत्नी से घर चलाने के लिए खर्च मांगें. यह एक बड़ी बात है.”

अर्जुन का मानना है कि इस देश में पुरुषों को लेकर धारणा को बदलना जरूरी है. अर्जुन ने कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि एक वास्तविक पुरुष होने का अर्थ है कि वह जिससे प्यार करता है, उसका किसी भी हद तक ख्याल रखा जाए. इस देश में इसे लेकर बेहद घिसी-पिटी धारणा है और इसे बदलना जरूरी है.”

फिल्म एक अप्रैल 2016 को रिलीज होगी.


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment