ये क्या !! ,250 मरीजों को सुला दिया मौत की नींद....


मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के 'नर पिशाच' सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in सीरियल किलिंग की घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं 250 से अधिक मरीजों का कत्ल करने वाले डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात हारोल्ड शिपमैन के बारे में.
हारोल्ड शिपमैन के बारे में जानिए, 10 खौफनाक बातें...
1- हारोल्ड शिपमैन को 'द एंजेल ऑफ डेथ' और 'डॉक्टर डेथ' के नाम से जाना जाता था.
2- उसका जन्म 14 जनवरी, 1946 में इंग्लैंड के नॉटिघंम में हुआ था.
3- 1970 में बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस शुरू करने के बाद 1998 तक उसने करीब 250 लोगों का कत्ल किया था.
4- मरीजों को मारने के लिए वह अफीम का ओवरडोज दिया करता था. इससे मौत की वजह का पता नहीं चल पाता.
5- हारोल्ड के निशाने पर अधिकतर महिलाएं रहती थीं. वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होता था. इन महिलाओं को डॉक्टर डेथ ने बनाया था शिकार
6- लंग कैंसर से मां की मौत के बाद उसे गहरा सदमा लगा था. इसी टीस ने उसे हत्यारा बना दिया.
7- 24 जून, 1998 में 81 साल की एक महिला की मौत के बाद उसके जुर्म का पर्दाफाश हुआ.
8- जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया.
9- पुलिस ने 15 हत्याओं में दोषी होने के सबूत पेश किए, जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा मिली.
10- 13 जनवरी, 2004 को हारोल्ड ने जेल के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हारोल्ड शिपमैन का क्लिनिक

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment