सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर...



न्यूज़: उत्तर प्रदेश पुलिस सांप्रदायिक माहौल और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी करेगी. ताकि वहां कोई भी आपत्तिजनक सामग्री न डाली जाए.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ए. सतीश गणेश ने बताया कि कानून के तहत ऐसी भडकाऊ सामग्री को रोका जायेगा और आई.टी. कानून के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की जायेगी.
पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक इस काम के लिए पुलिस जनता की मदद भी लेगी. गणेश ने कहा कि इस मकसद से मेरठ और लखनऊ में सोशल मीडिया लैब बनाई जा चुकी है.
दरअसल, प्रदेश में साइबर क्राइम और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालने के मामलों में इजाफा हुआ है. लिहाजा सरकार और पुलिस महकमा इस बात से परेशान है. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रखेगी.
मेरठ और लखनऊ में स्थापित की गई सोशल मीडिया लैब में साइबर क्राइम के तहत आने वाले मामलों के साथ-साथ आपत्तिजनक पोस्ट के मामलों की जांच भी की जाएगी.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment