कुछ टिप्स, जो आपके बालों को बना सकते हैं शाइनी, सिल्की व लंम्बे....

-

आलू रस- सिर पर आलू का रस लगाएं और और 15 मिनट बाद धो लें। आलू में पाया जाने वाला विटामिन आपके बालों को लंबा और मजबूत बनाएगा।

 बियर- एक कप बियर को किसी बर्तन में तब तक गर्म करें। जब तक वह आधा कप न रह जाए। गर्म करने से बियर में से अल्कोहल भाप बनकर उड़ जाता है। अब इसे ठंडा होने दें। फिर उसमें एक कप अपना पसंदीदा शैंपू मिला लें। याद रखें शैंपू जो भी यूज करें। एक ही ब्रांड का हो। इस घोल को किसी बोतल में भरकर रख लें। जब भी बाल धोना हों इससे बाल धोएं। बेजान बालों में भी निखार आ जाएगा। बाल चमकदार व खूबसूरत होंगे।
 सेब का सिरका- सेब के सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर शैंपू करने के बाद सिर में लगाएं। इससे आपके बाल स्वस्थ होंगे।
एलोवेरा जेल- सिर पर एलोवेरा जेल लगाकर रात भर छोड़ दें। अगले दिन सुबह सिर को अच्छी तरह से धो लें। आप चाहें तो एलोवेरा और शहद को बराबर मात्र में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
 नारियल तेल- नारियल के तेल में नीम, तुलसी, शिकाकाई, मेथी, आंवले की पत्तियां डालकर उबाल लें व छानकर रख लें। इस तेल से पूरे सिर की मालिश करें। इससे बाल मजबूत व लंबे होंगे।


t -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment