अफगानिस्तान न्यूज़: राजधानी काबुल के अति संवेदनशील इलाके में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि यह धमाका पाकिस्तानी दूतावास के पास हुआ. इस धमाके में 4 पुलिसकर्मी और 2 नागरिक मारे गए.
बुधवार को जलालाबाद के पूर्वी अफगान शहर में लोगों ने एक तेज धमाके की आवाज सुनी. यह धमाका जिस इलाके में हुआ वहां भारत, पाकिस्तान और ईरान समते कई देशों के दूतावास हैं.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में किसी के हताहत होने या नुकसान होने की तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है.बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन अभी तक वहां से कोई सूचना नहीं मिल पा रही है.
गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर अफगानिस्तान में कई धमाके हुए हैं. यह सब ऐसे वक्त पर हुआ है, जब तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया को पुनः आरंभ करने के प्रयास चल रहे हैं. और भारत पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव कम करने की कोशिश की जा रही है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment