क्राइम न्यूज़: दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार की गूंज सुनाई पड़ी. छलावा इलाके में कार में सवार बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके साथ ही उसके बेटे का भी कत्ल कर दिया. इस हत्याकांड के पीछे इलाके में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है.
दो गुटों की आपसी रंजिश में हो रहा खूनी खेल
सूत्रों के मुताबिक, नफे सिंह और सुनील गुट की आपसी रंजिश है. पिछले साल 21 दिसंबर को नफे ने सुनील की हत्या करवा दी. इसके बाद सुनील गैंग ने उसके घर पर हमला कर दिया. इसमें नफे के पिता की मौत हो गई, जबकि मां और पत्नी घायल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, नफे सिंह और सुनील गुट की आपसी रंजिश है. पिछले साल 21 दिसंबर को नफे ने सुनील की हत्या करवा दी. इसके बाद सुनील गैंग ने उसके घर पर हमला कर दिया. इसमें नफे के पिता की मौत हो गई, जबकि मां और पत्नी घायल हो गए.
20 दिन में 4 लोगों की हत्या से दहली राजधानी
वर्चस्व की इस लड़ाई में पिछले 20 दिन में 4 लोगों की हत्या इसी खूनी खेल की एक किश्त है. नफे के पीछे मंजीत महाल की सरपरस्ती हैं. वहीं आरोपी ग्रुप के पीछे विकास लगरपुरिया का हाथ बताया जा रहा हैं. मंजीत महाल और विकास लगरपुरिया जुर्म की दुनिया में कुख्यात हैं.
वर्चस्व की इस लड़ाई में पिछले 20 दिन में 4 लोगों की हत्या इसी खूनी खेल की एक किश्त है. नफे के पीछे मंजीत महाल की सरपरस्ती हैं. वहीं आरोपी ग्रुप के पीछे विकास लगरपुरिया का हाथ बताया जा रहा हैं. मंजीत महाल और विकास लगरपुरिया जुर्म की दुनिया में कुख्यात हैं.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment