अनोखे तरीके से सीमा पर होती है तस्करी , जाने कैसे?...



देश विदेश न्यूज़ :  पाकिस्तान ना सिर्फ भारत में आतंक की पौध को खाद पानी देता है बल्कि हमारे समाज में नौजवानों को बरगलाने और उन्हें नशे के अंधेरी दुनिया में गर्त करने का मंसूबा भी रखता है. पहली बार बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों के सीमा पार नशे की खेप भेजने के अनोखे तरीके का पता लगाया. ये पता चला है कि तस्कर 440 वोल्ट के फेंस से भी नहीं डरते हैं.
गूगल मैप से साझा करते हैं लोकेशन
पाक हैंडलर पूछते है कि तुम्हारे सामने पाकिस्तान का कौन सा सुरक्षा चौकी दिख रहा है. बीएसएफ का जवान उस पोस्ट की जानकारी देता है. इसके बाद ये पता चल जाता है कि बीएसएफ का जवान कहां तैनात है. यदि सामने पोस्ट नहीं होता तो जवान गूगल मैप के जरिए अपने लोकेशन की जानकारी साझा करता है. इसके बाद पाकिस्तानी हैंडलरों के लिए काम बेहद आसान हो जाता है.
पाकिस्तानी सिम का होता है इस्तेमाल
वह उस जगह पहुंच कर मौके का इंतजार करने लगते हैं. सीमा के इस पार तैनात जवान को भी सभी जानकारी होती है. क्योंकि उसके पास पाकिस्तान के मोबाइल फोन का सिम होता है. दोनों लगातार बात करते रहते हैं.. इसके बाद पाकिस्तानी हैंडलर बीएसएफ जवान की तैनाती की जगह पर सीमा के उस पार छुपा रहता है. जैसे ही सुरक्षा टावर की नजर हटी कि समानों से भरे जखीरे को इस पार फेंक देता है.
कटीले तारों में दौड़ती है हाईवोल्टेज बिजली
भारत और पाकिस्तान के बीच लगे कटीले तारों के बीच में ये पाइप डाली जाती है. ये पाइप प्लास्टिक की होती है. इससे कटीले तारों में दौड़ रही बिजली का कोई असर नहीं होता. पाइप में ड्रग्स, नकली नोट और हथियारों का जखिरा भरा होता है. सीमा के इस पार खड़े नेटवर्क का शख्स जो कि बीएसएफ जवान या फिर और कोई तस्कर होता है बड़ी आसानी से इस खेप को निकाल लेता है.
जबरदस्त चौकसी के बावजूद होती है घुसपैठ
भारत-पाक को बांटती 3 हजार 323 किलोमीटर लंबी सीमा की चौकसी है. पाकिस्तानी फौज, पाक रेंजर्स, आतंकियों की टोली और तस्करों का पूरा नेटवर्क भारत की जमीन को अपने मंसूबे के लिए इस्तेमाल करना चाहता है. लिहाजा चौकसी और जबरदस्त इंतजामों के बावजूद भी घुसपैठ होती है. हाल में हुए बीएसएफ के जवानों की गिरफ्तारी ने तस्करों के पूरे नेटवर्क और घुसपैठ कराने के तरीके पर से पर्दा उठाया है.
फुल प्रुफ साजिश के तहत होती है तस्करी
बीएसएफ के गिरफ्तार जवानों ने जब राज उगले तो सुरक्षा एजेंसियों का सच से सामना हुआ कि कैसे एक फुल प्रुफ साजिश के तहत तस्करी को अंजाम दिया जाता था. सबसे पहले पाकिस्तान में बैठा तस्कर पाकिस्तानी नंबर पर फोन करता है. ये नंबर सीमा पर तैनात आरोपी बीएसएफ जवान के पास होता है. पाकिस्तानी हैंडलर बीएसएफ जवान की तैनाती का लोकेशन जानना चाहता है.


latest hindi news update by police prahari news


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment