क्राइम न्यूज़: बिहार में एक दरोगा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसकी लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया गया. इस घटना ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.
पुलिस वाले की सनसनीखेज हत्या का यह मामला वैशाली जिले का है. जहां हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ में शनिवार तड़के राहगीरों ने सड़क के किनारे एक शख्स की लाश पड़ी हुई देखी. मृतक के शरीर में कई गोलियां लगी थी.
लोगों ने इस बात की सूचना फौरन पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. जब शिनाख्त की गई तो पता चला कि मरने वाला कोई और नहीं बल्कि बिहार पुलिस एएसआई अशोक यादव थी. जिसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई.
शुरुआती जांच में पता चला कि वैशाली थाने में तैनात अशोक यादव पिछले तीन दिन से अवकाश पर था. अशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने अशोक की हत्या उसी की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार की है. और उसकी पिस्टल भी लूट ली गई.
वैशाली में दरोगा हत्याकांड ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है. हालांकि अभी पुलिस अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. पुलिस ने अशोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment