पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका ....

























 पाकिस्तान न्यूज़: के क्वेटा शहर में हुए एक धमाके में तकरीबन 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह धमाका एक पोलियो सेंटर के पास हुआ.
क्वेटा शहर का सैटेलाइट टाउन बुधवार की सुबह एक तेज धमाके से दहल गया. धमाका एक पोलियो केंद्र के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले जोरदार विस्फोट ने क्षेत्र को हिलाकर रख दिया और बाद में फायरिंग की आवाज सुनाई दी.
इलाके की घेराबंदी
धमाके के फौरन बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. विस्फोट के बाद पुलिस और बचावकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. विस्फोट में घायल हुए लोगों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भेजा गया है.
पाेलियो अभ‍ियान का आख‍िरी दिन
दरअसल, सोमवार से क्वेटा और बलूचिस्तान के अन्य जिलों में एक तीन दिवसीय पोलियो विरोधी अभियान शुरू किया गया था. बुधवार को उसका अतिंम दिन है. उसी के तहत पोलियो सेंटर से बच्चों को दवा पिलाने के लिए टीम भेजी जा रही थी.
अफगान शरणार्थी भी हो सकते हैं निशाना 
इस पोलियो अभियान का मकसद इन जिलों के पांच साल की उम्र से कम के 2.4 लाख बच्चों पोलियो की दवा पिलाना है. इनमें अफगान शरणार्थियों के 55,000 से अधिक बच्चों को भी शामिल किया गया है.
सुरक्षा बलों के सूत्रों ने कहा जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त पोलियो टीमें पोलियो केंद्र से लक्षित इलाकों की तरफ रवाना हो रही थी. पाकिस्तान में लंबे वक्त से पोलियो कार्यकर्ताओं जासूसी या मुसलमानों को बांझ करने की अफवाहों के चलते निशाना बनाया जाता रहा है.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment