as per ABP :
नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव का विवादित बयान काफी चर्चा में है. लखनऊ में प्रेसकॉन्फ्रेंस में उन्होंने कह दिया कि बच्चों से यौन शोषण क्यों होता है इसका कारण वे अकेले कमरे में बताएंगे. गंभीर सवाल पर हल्के जवाब के बाद उनकी निंदा भी काफी हो रही है.
असल में उनसे पूछा गया की आखिर बच्चों से यौन शोषण की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं ? इसका जवाब देने के बजाए वे मिड लाइफ क्राइसिस की बात करने लगे हैं. यादव ने पत्रकारों से कहा कि ‘अकेले में कमरे में मिलना तो समझा देंगे’. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी घटनाएं होती थीं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई जिम्मेदार लोगों ने यौन मामलों में इस तरह के हल्के बयान दिए हैं. महिला यौन शोषण को लेकर तो सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने ही आपत्तिजनक बयान दे दिया था.
0 comments:
Post a Comment