as per ABP :
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से बीफ एक ऐसा शब्द बन गया जिसे सुनते ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. राजनीति के गलियारों में बीफ को लोग अपने मुनाफे के हिसाब से ‘भुनाने’ में लगे हैं.
देश की सत्ता पर काबिज बीजेपी की राजनीति बीफ को विरोधी माना जाता है लेकिन अब बीजेपी की इस राजनीति पर ही सवाल उठ रहे हैं. दरअसल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने बीफ़ निर्यात करने वाली कंपनी से भी चंदा लिया है.
बीजेपी ने चुनाव आयोग को चंदा देने वालों की जो लिस्ट सौंपी है उसके मुताबिक साल 2014-15 में महाराष्ट्र की बीफ़ निर्यात करने वाली कंपनी फ्राइगोरीफिको अल्लाना प्राइवेट लिमिटेड ने 50 लाख रुपए का चंदा दिया है. कंपनी ने यह रक़म चेक विजया बैंक, चेक नंबर- 846317 के जरिए दी है. 1986 में रजिस्टर्ड हुई इस कंपनी ने साल 2013-14 में भी 75 लाख का चंदा दिया था. आपको बता दें इसी साल देश में आम चुनाव हुए थे.
मामला यहीं तक नहीं रुका मुंबई के जिस पते से यह चंदा दिया गया है, उसी पते से दूसरी कंपनी इनडाग्रो फ़ूड्स लिमिटेड ने भी 75 लाख रुपए का चंदा बीजेपी को दिया है. इसके अलावा एक तीसरी कंपनी फ्राइगेरियो कॉनवेरवा अल्लाना लिमिटेड ने भी इसी साल पार्टी को 50 लाख रुपए का चंदा दिया है.
आपको बता दें फ्राइगोरीफिको अल्लाना प्राइवेट लिमिटेड और इनडाग्रो फ़ूड्स लिमिटेड दोनों ही कंपनियां बीफ मीट निर्यात का काम करती हैं. वहीं तीसरी फ्राइगेरियो कॉनवेरवा अल्लाना लिमिटेड का नाम कॉरपोरेट मंत्रालय द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियों की सूची में शामिल नहीं है.
आपको बता दें किसी भी राजनीतिक दल को 20,000 हज़ार से ऊपर के चंदों की ही जानकारी देनी होती है. बीजेपी चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक साल 2014-15 में बीजेपी को कुल कुल 437.35 करोड़ रुपए का चंदा मिला. यह रकम 2013-14 की तुलना में मिली रकम से 156% ज़्यादा है.
0 comments:
Post a Comment