नारे लगा थके आप सांसद, पीएम मोदी ने पिलाया पानी................online updates by police prahari news

नारे लगा थके आप सांसद, पीएम मोदी ने पिलाया पानी
as per ABP :
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी पीएम मोदी के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी दौरान संसद में एक दिलचस्प वाकया दिखा. इस घटना के बाद तमाम आरोपों के शिकार हो रहे प्रधानमंत्री पीएम मोदी की वहां मौजूद अन्य नेताओं ने प्रसंशा भी की.
हुआ यह कि आप सांसद भगवंत मान ने सीबीआई के दुरुपयोग का मामला लोकसभा में उठाया और नारा लगाते हुए वेल तक आ गए. मान को इस दौरान प्यास लगी तो पीएम मोदी ने अपना पानी उन्हें बढ़ा दिया. पानी पीने के बाद भगवंत मान ने फिर से नारा लगाना शुरू कर दिया.
असल में सीबीआई के छापे के बाद केजरीवाल काफी तमतमाए हुए हैं. पार्टी की ओर से भी इसका खासा विरोध किया जा रहा है. पार्टी पीएम को सीधे इस मामले में निशाना बना रही है क्योंकि, सीबीआई कार्मिक मंत्रालय के अंर्तगत आती है जो पीएमओ के अधीन है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment