as per ABP :
नई दिल्ली : पहले से ही कई मौकों पर अपनी पार्टी के लिए मुसीबत बने बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हां ने फिर विरोधी राग अलापा है. पार्टी नेतृत्व का सिरदर्द बढ़ाते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार के सचिवालय पर सीबीआई के छापे पर अपनी ही सरकार को घेर लिया है. अभिनेता से नेता बने ‘शॉटगन’ ने छापे की टाइमिंग पर ही सवाल उठा दिया है.
सीबीआई छापे की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए सिन्हा ने कहा है कि उनको सद्बुद्धि आए जिन्होंने नेतृत्व को परेशानी वाले हालत में खड़ा किया. उन्होंने ट्विट किया है कि ‘राजनीति में टाइमिंग ही सबकुछ है. यकीनन ये छापा मारने के लिए ये सही वक्त नहीं था. यही उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि ये बात हम पर ही पलटकर न आ जाए.’
बीजेपी सांसद ने इसके आगे बोला है कि दिल्ली के सीएम ने हमारे डैशिंग, डायनामिक और एक्शन हीरो, हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ जैसी गैरजरूरी भाषा का इस्तेमाल किया, उसका मैं समर्थन नहीं करता हूं. लेकिन, इस मामले की तह में जाने की जरूरत है. कैसे, क्यों और किसने इसे शुरू किया. इससे पहले कई दफा शत्रु विरोधी बयान देते आए हैं.
0 comments:
Post a Comment