as per ABP :
नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने आज फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है. केजरीवाल ने कल के सीबीआई रेड के दौरान जब्त की गई फाइलों की लिस्ट जारी की है. उनका दावा है कि जब्त की गई कई फाइलें मौजूदा सरकार के कार्याकाल से जुड़ी हूई हैं.
इसके बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि कल वित्त मंत्री ने संसद में झूठ बोला था. वित्त मंत्री जेटली ने कहा था कि छापे दिल्ली के सीएम के दफ्तर पर नहीं बल्कि एक अफसर के पुराने केस को लेकर डाले गए थें. इसके बाद केजरीवाल कह रहे हैं कि डीडीसीए घोटाले में जेटली की जांच वाली फाइलों के लिए छापा डाला गया.
केजरीवाल कल से कह रहे हैं कि जेटली की डीडीसीए की फाइल को हासिल करने के लिए सीबीआई ने उनके प्रधान सचिव के दफ्तर को निशाना बनाया. हालांकि अरुण जेटली ने केजरीवाल के आरोपों को बकवास बताया है.
इसबीच आप सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने रेड के दौरान या बाद हेल्थ, वैट और शिक्षा विभाग से जुड़े दस्तावेजों को न देखा न लेकर गए. आप सूत्रों के मुताबिक़ सीबीआई ने जो दस्तावेज़ देखे उनमें डीडीसीए के भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज़ और वो रिपोर्ट भी थी जो पिछले महीने सरकार के पास आई थी.
0 comments:
Post a Comment