as per ABP :
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर जल्दी ही एक मोबाइल गेम बनने जा रहा है और एक शीर्ष मोबाइल गेम पब्लिशर ने विराट क्रिकेट चैलेंज के लांच का ऐलान किया है.
यह नजारा गेम्स, कार्नरस्टोन स्पोर्ट और कोहली के दिमाग की उपज है. कोहली क्रिकेट पर आधारित इस खेल में एक खेलने वाले चरित्र होंगे.
कोहली ने एक बयान में कहा,‘‘ विराट क्रिकेट चैलेंज रोमांचक और खास है. मुझे घर पर मोबाइल गेम खेलना पसंद है और विदेश दौरों पर भी खाली समय में मोबाइल गेम खेलता हूं लिहाजा जब मेरे सामने यह प्रस्ताव रखा गया तो मुझे काफी रोमांचक लगा.’’
नजारा गेम्स के सीईओ मनीष अग्रवाल ने कहा ,‘‘ विराट क्रिकेटप्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है और उसके प्रशंसक बड़ी तादाद में है. विराट पर गेम हमारे मेक इन इंडिया , मेड इन इंडिया पोर्टफोलियो पर सटीक बैठता है.’’
देखें गेमिंग वीडियो:
0 comments:
Post a Comment