as per ABP :
नई दिल्ली : झुग्गियां तोड़ने को लेकर दिल्ली के शकूर बस्ती में चल रहे विवाद में राजनितिक बयानबाजी तीखी होती जा रही है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार को निशाना बनाया जा रहा है वहीं दिल्ली सरकार को भी कांग्रेस ने निशाने पर लिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘बच्चा’ कह दिया है. इसके बाद सियासी पारा और गरमा गया है.
गौरतलब है कि रेलवे की जमीन पर कथित तौर पर झुग्गियां बनी थी. जिसे हटाने के क्रम में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसी दौरान कथित तौर पर एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इस बीच कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार, दोनों को कोसा था.
इसके बाद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं. उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं कि रेलवे केंद्र सरकार के अंडर आती है, दिल्ली सरकार के नहीं.’ इसके बाद कांग्रेस की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है.
0 comments:
Post a Comment