as per ABP :
नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में बड़ी गिरावट आ सकती है. कच्चा तेल 11 साल पुराने रेट पर आ गया है. संभावना बनी है कि पेट्रोल 4 रुपये तक सस्ता हो सकता है. बीते 15 दिन में कच्चा तेल 11% सस्ता हो चुका है. तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट की समीक्षा कल करने वाली हैं. इसके बाद ही फैसला होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को राहत मिल सकती है.
हालांकि राहत तभी मिलेगी जब सरकार एक्साइज ड्यूटी न बढ़ाए. गौरतलब है कि मोदी सरकार को आए 18 महीने हुए हैं. इस दौरान क्रूड ऑयल 57% सस्ता हुआ. लेकिन, 18 महीने में सरकार की कमाई पेट्रोल पर 101% और डीजल पर 200% बढ़ी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने पांच बार पेट्रोल-डीजल पर ड्यूटी बढ़ाई.
पेट्रोल-डीजल के रेट पर अगला रिव्यू 15 दिसंबर को होना है. अब सरकार एक्साइज ड्यूटी न बढ़ाए तो कंज्यूमर्स को राहत मिलेगी. पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के मुताबिक, 26 नवंबर को भारतीय बास्केट में कच्चे तेल का एवरेज रेट 41.17 डॉलर/बैरल था. बीते गुरुवार यह घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. दिसंबर 2004 में भी क्रूड इसी स्तर पर था.
0 comments:
Post a Comment