as per ABP :
नई दिल्ली: पाकिस्तान के बोट को पोरबंदर में जलाने के विवाद में कोस्ट गार्ड के डीआईजी बीके लोशाली को बर्खास्त कर दिया गया है. लोशाली का कोर्ट मार्शल किया गया था. लोशाली ने कहा था कि उनके आदेश पर ही संदिग्ध पाकिस्तानी बोट को उड़ा गया था. बीते साल 31 दिसंबर को पोरबंदर में पाकिस्तान बोट संदिग्ध हालत में मिला था.
आपको बता दें कि कोस्टगार्ड के डीआईजी लोशाली ने दावा किया था कि उनके आदेश पर ही पाकिस्ताी बोट को पोरबंदर के समंदर में उड़ा दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस में ये भी छपा कि लोशाली ने कहा कि वह पाकिस्तानियों को बिरयानी नहीं खिलाना चाहते थे.
लेकिन बाद में लोशाली अपने बयान से पलट गए और उन्होंने ऐसे बयान से इनकार कर दिया.
दरअसल भारत सरकार ने पाकिस्तानी बोट को लेकर लोशाली के दावे के उलट कहा था. भारत सरकार ने ये कहा था कि बोट पर पाकिस्तानियों ने खुद ही विस्फोट किया था.
2 जनवरी को रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तानी बोट को कोस्ट गार्ड ने रूकने को कहा था कि लेकिन बोट ने स्पीड बढ़ा ली और भारतीय समंदर की सीमा से भागने की कोशिश करने लगा था. कोस्ट गार्ड ने डेढ घंटे बाद फायरिंग के बाद उसे रोका था. फिर बोट में धमाका हुआ था.
0 comments:
Post a Comment