as per ABP :
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि असम के एक मंदिर में उन्हें जाने से रोका गया. उन्होंने कहा कि यह सब आरएसएस के इशारे पर हुआ. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यही तरीका है इस सरकार का.
राहुल ने कहा कि वे मंदिर के अंदर जाना चाहते थे. लेकिन, आरएसएस के लोगों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. राहुल गांधी के अनुसार वहां महिलाओं को आगे कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि ‘वे कौन होते हैं मुझे मंदिर में जाने से रोकने वाले.’
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी इस आरोप की पुष्टि की है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पंजाब में दलितों पर हो रहे कथित अत्याचार पर भी सरकार को कोसा. केरल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वहां के सीएम को नहीं बुलाए जाने पर राहुल ने कहा कि यह ‘राज्य का अपमान’ है.
0 comments:
Post a Comment