गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक हफ्ते में 300 फ्लैट्स बेचकर कमाए 700 करोड़ रुपए.............online updates by police prahari news

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक हफ्ते में 300 फ्लैट्स बेचकर कमाए 700 करोड़ रुपए
as per ABP :
नई दिल्ली: रियलिटी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मुंबई में एक हफ्ते में 300 फ्लैट्स बेचकर 700 करोड़ रुपए की कमाई की है. गोदरेज का यह प्रोजेक्ट मुंबई के विखरोली इलाके में था.

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक गोदरेज प्रॉपर्टीज की तरफ से सोमवार को BSE (Bombay Stock Exchnage) को बताया गया कि उसने प्रोजेक्ट ‘द ट्री’ के तहत एक हफ्ते में 300 फ्लैट्स बेचे हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अपने इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में 374 अपार्टमेंट्स लॉन्च किये थे.

गोदरेज प्रॉपर्टीज के सीईओ और एमडी पिरोजशा गोदरेज ने बताया कि ‘हमें लोगों का इस प्रोजेक्ट के लिए रिस्पांस देखकर काफी ख़ुशी है. हम अपने ग्राहकों को बढ़िया से बढ़िया सुविधा मुहैया कराने की पूरी कोशिश करेंगे.’

कंपनी ने सितम्बर में 4.35 लाख स्क्वायर फीट के ऑफिस स्पेस को अपने प्रोजेक्ट गोदरेज BKC के तहत शुरू किया था जिससे कंपनी को 1,479 करोड़ रूपए मिले थे.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment